पलामू जिला के नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ कुंदरी तलाब के समीप शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे,10 KG प्रतिबंधित मांस के साथ युवक को लेस्लीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान लेस्लीगंज निवासी शमसाद खलीफा जो तरहसी के गुरहा से प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहा था। जिसका दोपहिया वाहन कुंदरी