बरेली विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आज बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने ग्राम कलापुर, बरकापुर, मुड़िया अहमदनगर, कुम्हरा, अडूपुरा जागीर और मोहनपुर उर्फ रामनगर के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ पीलीभीत बाईपास से सटी हुई नई टाउनशिप के संबंध में विचार विमर्श किया।