सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सींक गांव में घर में घूसकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में चौथे आरोपी को गांव अदियाना से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जीन्द जिले के पढ़ाना गांव के दीपक उर्फ जफर के रूप में हुई है।प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में इससे पहले पुलिस द्वारा तीन आरोपियों सींक गांव निवासी रोहित उर्फ गोलू, राहुल को गिरफ्तार कर चुके है।