उदयपुर जिले के मेनार में राजसी ठाट बाट शाही लवाजमे के साथ रथ में मंगलवार को फुलों से सुसज्जित रथ में अम्बामाता एवं कालिका माताजी ने मंगलवार शाम 6 बजे भक्तो को दर्शन दिए। रथयात्रा शाही लवाजमे के साथ ब्रह्म सागर की पाल पर स्थित मंदिर प्रांगण से बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु घोडो ने खूब करतब दिखाए।