नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना पुलिस ने 16 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना के नगडहरी निवासी हिमांशु शर्मा है. पुलिस ने बताया कि धोबिनिया बासा के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लाल रंग की पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट गाड़ी आता देख पुलिस रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार भागने लगा...