बागेश्वर में 45 वर्षीय व्यक्ति ने सरयू नदी में कूद गया, अल्मोड़ा के कसार देवी निवासी व्यक्ति ने बागनाथ पुल से सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। सरयू बगड़ में तैनात जल पुलिस में होमगार्ड की जवान सुरेश राम, प्रवीण सिंह, भगवत कठायत ने उन्हें नदी में कूदता देख उनको बचाने भागे उन्होंने शिशु मंदिर के समीप से उन्हें सुरक्षित बचाया है।