बंगाणा से हटली बेरी सड़क 14 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पेड़ कटाई कार्य के चलते बंद रहेगी। उपायुक्त जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 व 116 के तहत आदेश जारी कर यातायात को बंगाणा-हटली पटियालन-हटली बेरी मार्ग पर मोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को सूचना प्रसार व संकेतक बोर्ड लगाने को कहा और लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।