Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 10, 2025
सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवरंग मोहल्ला में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़िता सोनिया वर्मा अपने परिवार के साथ 8 सितंबर को कोर्ट के काम से छत्तीसगढ़ गई थी। इस दौरान उन्होंने घर में ताला बंद कर दिया था। बुधवार 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार जब परिवार लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर से करीब 15 लाख रुपए मूल के समान गायब है।