मंगलवार के दिन कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान जिले की विभिन्न तहशीलो से आये 38 आवेदकों ने मैंहर कलेक्टर रानी बाटड़ को सौपा आवेदन।कुछ आवेदकों की समस्याओं का त्वरित हुआ निदान।साथ ही अन्य आवेदकों की समस्याओं के आवेदन सम्बंधित विभाग के प्रमुखों को भेज समाधान करने की कही गई बात।