बागेश्वर: बीते 22 और 23 अगस्त को हुई अतिवृष्टि ने जनपद के कई क्षेत्रों में नुकसान पहुंचाया है। तहसील गरुड़ के ग्राम दाड़िमखेत में कंचन सिंह के मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया। तहसील कपकोट के ग्राम हरसिला में प्रताप राम और पार्वती देवी के मकानों का आंगन क्षतिग्रस्त हुआ, साथ ही यहां 15 कास्तकारों की धान की फसल मलुवे में दबकर नष्ट हो गई। वहीं तहसील काफलीगैर के ग