शनिवार को 12:00 मिली जानकारी के अनुसार दुकान संचालिका ने बताया कि उसकी कपड़ों की दुकान है। कल ही नया स्टॉक आया था। रात के समय चोरों ने पीछे छत के रास्ते से सीढ़ी लगाकर कांच तोड़कर दुकान में रखे कपड़ों के साथ नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आगामी कार्रवाई को शुरू किया है।