कोतवाली बड़हलगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से एक लाख रुपये ट्रांसफर कराने का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा है कि आरोपी ने अब तक न तो नौकरी दिलाया और न ही पैसा वापस कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित आशीष कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहम्मद गोती, थाना सुल्तानपुर घोस्ट, जिला फतेहपुर ने पुलिस को दिए तहरीर दिया है।