कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की रायपुर इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ मारपीट कर लूट की वारदात सामने आई है। इलाके में किराने की दुकान लगाने वाले एक बुजुर्ग पर अज्ञात बदमाश ने लोहे के मूसल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और दुकान से नगदी सहित कई सामान लूटकर फरार हो गया। गंभीर हालत में पड़ोसियों ने बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल भर्ती करवाया।