देवरी प्रखंड स्थित भेलवाघाटी पंचायत के स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के समीप आस पास के जांगल से अचानक एक हिरण आ गया जिसे आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ के स्थानीय वन विभाग को कमी को सुपुर्द कर दिया गया वही बन विभाग के लोग हिरन को अपने कब्जे में लेकर अम्बंझर के घने जंगल में ले जाकर हिरण को छोड़ दिया गया