प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के महनौर गांव में विकास के इस दौर में भी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता के चलते बेबस ग्रामीणों ने वर्षों से कच्ची गड्ढानुमा जर्जर सड़क की मरम्मती को लेकर आपस में चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य शुरु किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से जर्जर व गड्ढानुमा सड़क में जान जोखिम में डाल आवागमन करते हैं।