नरवल तहसील का कटरी क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। पानी तेजी से आबादी वाले इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। गलाथा गांव के मजरा बेरी नारी के निवासियों को पुरवामीर गांव में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन उनके भोजन और रहने की व्यवस्था कर रहा है। एसडीएम नरवल ने बुधवार 4 बजे बताया कि, गंगा किनारे बसे गांवों की निगरानी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।