मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:00बिलासपुर में साइबर जागरूकता अभियान,एसएसपी रजनेश सिंह और SBI प्रबंधक अविनाश सोनी हुए शामिल। पुलिस और SBI के संयुक्त तत्वाधान में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक, साइबर रथ और विशेषज्ञों ने डिजिटल ठगी जैसे डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटार्शन, फर्जी कस्टमर केयर आदि से बचाव बताए। कार्यक्रम में 500 से अधिक गुम मोबाइल वापस किए गए।