छबड़ा में जलझूलनी एकादशी पर देव विमानों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा छबड़ा में जलझूलनी एकादशी पर बुधवार को मंदिरों से सजे देव विमानों में विराजमान होकर ठाकुर जी जल विहार को निकले तो कस्बे में जन सैलाब उमड़ पड़ा कस्बे वासियों ने जगह जगह आरती उतारी,तो वही आशीर्वाद पाने के लिए भक्तजन विमानों के नीचे से निकले,रेणुका नदी पर ठाकुर जी की महाआरती हुई,पुलिस जाप्ता