लखनऊ में रायपुर बाबू गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप डालने का काम चल रहा था। इसी दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब गांव के दबंग रूपचन्द्र, विमल, प्रवेश उर्फ बब्लू और विनोद राम किशन ने सुभाषिनी और उसके पुत्र को रोकते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। बेटे ने विरोध किया तो आरोपी आगबबूला होकर उन पर टूट पड़े।