कृषि प्रधान समाज में बैल को अन्नदाता किसान का सहचर और पूजनीय माना जाता है। इसी परंपरा और आस्था का प्रतीक पोला पर्व शनिवार को ग्राम कनकी सहित पूरे लालबर्रा तहसील क्षेत्र में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही घर-घर और चौपालों में पर्व की रौनक देखने को मिली। किसानों ने अपने बैलों को नहलाकर, तेल-चंदन, फूल-मालाओं से सजाया गया।