तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के सेक्टर 3 का है आपको बता दे सावन के पहले सोमवार के दिन लगातार मंदिरों में भीड़ उमड़ी है और तस्वीरें के माध्यम से आप देख सकते हैं लगातार महिलाएं जो है शिवलिंग पर जल चढ़ती हुई दिखाई दे रही है और और भक्त और श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल पा रही है सभी मंदिरों में काफी भीड़ है