पट्टी तहसील क्षेत्र के तरदहा गांव के रहने वाले श्याम शंकर पांडेय ने मंगलवार को दिन में 11:30 बजे के आसपास उप जिला अधिकारी पट्टी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। पडोसियो के घर का गंदा पानी पीड़ित के घर के सामने आ रहा है। पीड़ित जब उक्त लोगो को पानी बंद करने के लिए बोला तो उक्त लोग आमादा फौजादारी होते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित ने बताया की वह घर पर न