सोमवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर जिले की एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और क्रूरता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शादी 20 अप्रैल 2025 को हुई थी, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के 15 दिन बाद ही उसके पति और परिवार के अन्य सदस्य अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।