अनूपगढ़ में आए तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण काफी पेड़ अनूपगढ़ शाखा में भी टूट कर गिर गए जिससे नहर में पानी रुक गया है। पानी रुकने के कारण किसानों काफी परेशानी हो रही है। गाँव 22 ए के किसान जीत सिंह ने आज गुरुवार शाम 4 बजे बताया कि 6 गांवो के लगभग 130 किसानों के द्वारा आज 34 हेड से लेकर 19 ए मोघे तक नहर की सफाई अपने स्तर पर की गई है।