मामन रोड को जल निगम लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से जल निगम का ठेकेदार करोडों रूपयों की लागत से बनायी गयी। काली रोड को तोड़कर पाईप लाईन डाली जा रही है, जबकि रोड से 40 से 60 फुट एक साईड में सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है, उसमें ना डालकर मैंन काली रोड़ को तोड़ा जा रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हाथ से भी हो रहे हैं।