डीएम नवीन ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पीड़ित लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया। साथ ही कुछ प्रकरणों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उक्त जानकारी डीपीआरओ ने शुक्रवार की देर शाम 6:00 बजे प्रेस रिलीज व तस्वीर जारी कर दी है।