इगलास एसएसपी ने रखी मथुरा बॉर्डर पर गश्त की स्थित एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बीती रात करीब 1:00 बजे गोरई थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने में अभिलेखों के रखरखाव, सीसीटीएन कक्ष में कंप्यूटर ऑपरेटर आदि से जानकारी की। अलीगढ़ बोर्डर पर मथुरा सीमा पर बैरियर, रात्रि गश्त की व्यवस्था देखी। पुलिस को प्रतिदिन व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए।