बिहार मे पूर्ण शराबबंदी है जहा शराब बेचना और पीना अपराध है वही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शराबबंदी का पोल खोल रहा है इतना ही नही शराब पीने के बाद पुलिस गिरफ्त मे आये लोगो को अस्पताल लेकर जांच के लिए लाता है जहा जांच के बाद साबित होता है की शराब कितना पिया है।लेकिन अस्पताल कर्मी खुद शराब के नशे मे हो तो अस्पताल का क्या होगा भगवान ही जानेगे।