रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जपला ने शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन से भारी मात्रा में लावारिस देशी शराब और बियर बरामद किया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात की गई। ट्रेन के दरवाजे के पास सीट के नीचे झोले से 25 टनाका देशी शराब (कुल 7.5 लीटर) तथा 18 अदद किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर (कुल 9 लीटर) बरामद हुआ।