इगलास। कोतवाली के गांव सलेमपुर निवासी कोमल सिंह का कहना है कि 04 सितंबर 2025 को उसके खेत में ग्राम बलकरन नगरिया निवासी बनिया की गाय खड़ी फसल को खा रही थी। शिकायत करने पर पहले तो गाली-गलौज करने लगा जब मैंने गाली देने से मना किया तो अपने भाई शीलेन्द्र, धर्मवीर सिंह व अपने साथी टाली को बुलाकर मेरे साथ मारपीट की तथा जाते समय यह धमकी दे गये