मेजा तहसील के विकासखंड उरूवा में नेत्रहीन महिला बृजला देवी को शौचालय निर्माण के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उपरौड़ा गांव की रहने वाली बृजला को प्रधानमंत्री आवास योजना से 1.10 लाख रुपए मिले हैं। इस राशि से उन्होंने आधा मकान तो बना लिया है।बृजला अपने पति राधेश्याम के साथ शौचालय निर्माण की सहायता राशि के लिए विकास खंड कार्यालय का नियमित दौरा कर रही