भदोही में जालसाजी का मामला सामने आया है, जहां अशिक्षित ग्रामीण हरिहर सरोज के खाते से एटीएम कार्ड के जरिए करीब दो लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हरिहर का बचत खाता था, जिसमें उसने दो लाख रुपये जमा कर रखे थे। अनपढ़ होने के कारण उसने कभी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था।