गंगोह क्षेत्र से धार्मिक यात्रा पर गए सागर भटनागर तेज पानी की चपेट मे आ गया था l जिसका ताबूत मे बंद शव शनिवार को मणिमहेश हिमाचल से हेलीकोपटर के जरिये चम्बा पहुंचा है l सागर के शव के साथ परिजन भी मौजूद है l और रविवार को शव के गंगोह पहुंचने की संभावना बतायी जा रही है l