स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 28 अगस्त को वारासिवनी तहसील के अंतर्गत ग्राम कोचेवाही में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से संचालित आर्शीवाद पैथोलॉजी लैब को सील बंद कर दिया है। इसके साथ ही लैब के संचालक यश देशमुख के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप ने जानकारी दी।