रविवार को अपराहन 4 बजे तक जामदेही आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा बंदरडीहा स्थित कार्यालय में संचालित रही|कार्यक्रम की शुरुआत बंदरडीहा पंचायत के रोजगार सेवक और जामदेही पंचायत के वार्ड सदस्य के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई| इस दौरान वर्ष 2024-25 के कार्य प्रगति विवरण व कार्य योजना प्रस्तुत की|