सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे शामली में एंटी करप्शन की टीम ने लेबर इंस्पेक्टर को थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के पानीपत—खटीमा हाईवे पर कस्बा बनत के पास स्थित एक होटल पर रंगे हाथों 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी को थाना आदर्श मंडी लाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। गांव असदपुर जिड़ाना निवासी सूबेदीन ने मामले में शिकायत की थी।