कैलारस अस्पताल पर निजी बाहन की सहायता से 4 घायलो को लाया गया। बताया कि परसुपुरा निवासी ध्रुव जाटव अभिषेक प्रियंका और आवेस चारो बाइक पर सवार होकर परसपुर से कैलारस जा रहे थे इसी दौरान कैलारस की ओर से ब्रजगड़ी की ओर जाने वाली एक अज्ञात बोलेरो ने किशनगढ़ रोड के पास टक्कर मार दी। 3 गंभीर घायल मुरैना रेफर किए है। घटना आज 16 अगस्त दोपहर 3-4 बजे के बीच की बताई है ।