थाना जमुना पार के गांव दीवाना खुर्द कला में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर में चोरी कर ली मकान स्वामी किसी रिश्तेदारी में ताला लगाकर गए थे पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और अंदर अलमारी बक्से में रखे नगदी सहित जेवरात आदि सामान को चुराग लिया चार दिन हो जाने के बाद भी चोरों का पता नहीं लगा है और पीड़ित परेशान है