डोईवाला की रैनापुर ग्रांट घमण्डपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य नितिन ने डोईवाला ब्लॉक प्रमुख श्री गौरव सिंह से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड केवाईसी में हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस पर ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.