शाहबाद डीआईजी सत्य प्रकाश के आदेश पर भोजपुर के 38 दरोगा का हुआ ट्रांसफर। 38 दरोगा में से दस थाना प्रभारी भी है शामिल। एसपी मिस्टर राज के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए 5 साल से ज्यादा जिला में रहे दरोगा और सब इंसपेक्टर का तबादला डीआईजी सर के द्वारा किया गया है। यहां से ट्रांसफर के बाद 50 नए दरोगा भोजपुर को मिले।