गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 12 जून सुबह लगभग 11 बजे शारदा चौक पर खड़े वकील शुभम कोरी पर चाकू से हमला , इस हमले में वकील घायल हो गया जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , बताया गया कि पूरा विवाद प्रापर्टी में मुनाफा बटवारा को लेकर हुआ, जिसके चलते दो लोगों ने वकील पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बकील का एक साथी भी घायल हो गया