नेपाल के साथ ही पूर्वांचल में मानसून का असर कम होने से नदियों का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। गुरुवार को सहजनवा सहित गोरखपुर के अन्य क्षेत्र में राप्ती के जलस्तर में कमी देखने को मिला, वहीं सरयू और रोहिन नदी लगातार दूसरे दिन उतार पर रहीं। सरयू नदी अयोध्या के साथ तुर्तीपार में खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।