हिसार के नेशनल साइकिलिंग प्लेयर के बैग ट्रेन में चोरी हो गए हैं। इसको लेकर प्लेयर सुभाष ने जीआरपी पुलिस हिसार में शिकायत दी है। शिकायत में सुभाष ने कहा कि गांव मुगलपुरा का रहने वाला है और 2 अक्टूबर को वह इंटर रेलवे गेम खेलकर जयपुर से हिसार ट्रेन में देर रात को करीब 3:30 पर आया था।इसके बाद वह उकलाना जाने के लिए रात को हिसार से लुधियाना वाली बैठ गया था