TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने हाथों में हथकड़ी लगाकर प्रदर्शन किया। यह सभी अभ्यर्थी मुख्य सचिव से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास सभी को लाठी लेकर खदेड़ दिया। मजिस्ट्रेट खान भी पहुंचे लेकिन अभ्यर्थियों ने उनके पैर पकड़ लिए और मुख्य सचिव से मिलवाने की गुहार लगाने लगे।