मनावर के ग्राम साततलाई में तेजाजी महाराज दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार शाम 5:00 तक समाजजनों ने जागरण कर पूजा-आरती की।मंगलवार को आयोजित भंडारे में 25 क्विंटल देशी घी और मेवे से बना चूरमा तथा दाल का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं।