पलिया तहसील क्षेत्र से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद किए जाने के फैसले के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हालात बिगड़ने पर लखीमपुर खीरी जिले में अलर्ट जारी करते हुए गौरी फंटा बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक व डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।