जबलपुर के कटंगी बाईपास पर स्थित रॉयल ढाबा संचालक ने आज बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे आधारतल थाने पहुंचकर अपने ढाबे में कार्यरत मैनेजर पर पैसों की चोरी का आरोप लगाया है, इसके साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी उनके द्वारा दिखाए गए जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी मैनेजर पैसों का ड्राज खोलता हैं पैसे गिनता हैं और कुछ पैसे ड्राज में छोड़कर बाकी जेब में रख कर चलते बनत