नगर पंचायत के गांव गोकुलपुर वार्ड नंबर 2 निवासी चंद किशोर उर्फ चंदू पुत्र स्व सीताराम ने रविवार सुबह 11 बजे थाने में तहरीर दी है।बताया शनिवार को दिन के करीब 12:30 बजे उनके रोड के किनारे खड़ी ट्रॉली के नीचे बंधे दो बकरियां एक बकरा जो चार पहिया वाहन होंडा स्विफ्ट से तीन अज्ञात चोर आए और उनकी तीनों को चोरी कर ले गए हैं। उक्त घटना का वीडियो उनके मोबाइल में.....