झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बिजौली निवासी 28 वर्षीय शालिनी परिहार ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक शालिनी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनके परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।