पाली बाजार में चैन स्नेचिंग करते दो युवक चढ़े क्षेत्रवासियों के हत्थे, पिटाई के बाद पुलिस के किया हवाले शहर के पाली बाजार में एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चैन तौड़ते दो युवक क्षेत्रवासियों ने हत्थें चढ़ गए। हालांकि युवक चैन तौडऩे में असफल रहे। लोगों के हत्थे चढ़े दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में लोगों ने सिटी थाना पुलिस को मौके प